मखुजान दियारा विवाद : कोर्ट के निर्देश के बाद भी फसल काट कर ले जाने का आरोप

मखुजान दियारा विवाद : कोर्ट के निर्देश के बाद भी फसल काट कर ले जाने का आरोप The post मखुजान दियारा विवाद : कोर्ट के निर्देश के बाद भी फसल काट कर ले जाने का आरोप appeared first on Prabhat Khabar.

Jun 14, 2024 - 00:45
 0
मखुजान दियारा विवाद : कोर्ट के निर्देश के बाद भी फसल काट कर ले जाने का आरोप

औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के बरारी पुल घाट व शमशान घाट के सामने मखुजान दियारा में पिछले 10 महीनों से चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उक्त मामले में एक पक्ष के विरुद्ध केस भी दर्ज कराया गया है. इसके बावजूद केसकर्ता पक्ष के लोग मामले में आरोपित और उनके सहयोगियों द्वारा लगातार रोक के बावजूद फसल को जबरन काट कर लूटने का आरोप लगा रहे हैं. इस संबंध में केसकर्ताओं द्वारा जीरोमाइल थाना सहित, सिटी डीएसपी, सिटी एसपी, एसएसपी और डीआइजी को पत्राचार भी किया जा रहा है. उक्त मामले में विगत 3 जून को परिवादी की ओर से दाखिल वाद के आलोक में कोर्ट ने विवादित भूमि पर मौजूद फसल को काटने के लिए बरारी क्षेत्र के मुखिया को बतौर रिसीवर प्रतिनियुक्त किया था. साथ ही यह भी निर्देश दिया था कि कांड के परिवादी गणेश यादव की मौजूदगी में सात दिनों के भीतर फसल को कटवा लिया जाये. जरूरत पड़ने पर जीरोमाइल पुलिस का भी सहयोग लिया जाये. इधर गणेश यादव की ओर से उनके बेटे ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में कोर्ट द्वारा निर्धारित अवधि समाप्त हो चुकी है. इसके बावजूद रिसीवर और थाना की ओर से मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. उनके विरोधियों द्वारा लगातार फसल काट कर लूट की जा रही है. इस बाबत उन लोगों की ओर संबंधित थाना सहित वरीय पुलिस अधिकारियों तक को पत्राचार कर इससे संबंधित वीडियो ओर फोटो भी मुहैया कराया गया. यह भी बताया जा रहा है कि मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी लगातार पत्राचार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post मखुजान दियारा विवाद : कोर्ट के निर्देश के बाद भी फसल काट कर ले जाने का आरोप appeared first on Prabhat Khabar.