टारगेटबॉल चैंपियनशिप में बिहार पुरुष व महिला टीम क्वार्टर फाइनल में

टारगेटबॉल चैंपियनशिप में बिहार पुरुष व महिला टीम क्वार्टर फाइनल में The post टारगेटबॉल चैंपियनशिप में बिहार पुरुष व महिला टीम क्वार्टर फाइनल में appeared first on Prabhat Khabar.

Jun 14, 2024 - 00:15
 0
टारगेटबॉल चैंपियनशिप में बिहार पुरुष व महिला टीम क्वार्टर फाइनल में

-राजस्थान के अलवर जिले में हाे रही है प्रतियोगिता -बिहार की टीम ने पुडुचेरी व तमिलनाडु को दी मात मुजफ्फरपुर. 12 से 15 जून को राजस्थान के अलवर में आयोजित 11वीं सीनियर नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप में बिहार की पुरुष व महिला टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. बिहार टारगेटबॉल संघ के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया कि पुरुष वर्ग के पहले मुकाबले में बिहार ने पुडुचेरी को 7–0 से हरा दिया. दूसरे मुकाबले में बिहार ने तमिलनाडु सीबीएसई टीम को 7–2 से हराया. तीसरे मुकाबले में बिहार ने गोवा को 7–0 से हरा दिया. अपने पूल के आखिरी मैच में बिहार ने राजस्थान को 8–0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं महिला वर्ग के मुकाबले में बिहार ने राजस्थान को 3–0 से हराया. बिहार टीम महाराष्ट्र को 2–0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. कोच रागिनी ठाकुर ने बताया कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले गुरुवार की रात खेले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post टारगेटबॉल चैंपियनशिप में बिहार पुरुष व महिला टीम क्वार्टर फाइनल में appeared first on Prabhat Khabar.